शिमला:प्रदेश में उपचुनावों को लेकर चुनावी प्रचार थम गया है. 30 अक्टूबर को तीन विधानसभा और एक संसदीय सीट पर मतदान होना है. शिमला जिला के जुब्बल-कोटखाई और मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत रामपुर में भी मतदान होना है. चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों और पुलिस जवानों की तैनाती कर दी गई है.
शिमला जिला में 292 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. जहां 1752 कर्मचारी और पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. मंडी संसदीय सीट के अंतर्गत रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 150 पोलिंग बूथ और 6 सहायक मतदाता केंद्र स्थापित किए गए हैं. 212 ईवीएम और 206 वीवीपैट भेजी गई है, जबकि जुब्बल-कोटखाई में 136 पोलिंग बूथों के लिए 191 ईवीएम और 204 वीवीपैट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को आवंटित किए जा चुके हैं.