किन्नौर: जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में प्रदेश न्यू पेंशन कर्मचारी संघ के (Himachal NPS Employees Union) राज्य उपाध्यक्ष बलदेव बिष्ट ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जयराम सरकार पिछले चार वर्षों से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन को बहाल करने को (Baldev Bisht on old pension) लेकर असमर्थ दिख रही है. जिसके चलते प्रदेश के सरकारी कर्मचारी परेशान हैं और बार-बार सरकार से पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों को दरकिनार कर अनसुना कर रही है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल न्यू पेंशन कर्मचारी संघ लगातार सरकार से पुरानी पेंशन बहाली के (old pension restoration issue in himachal) लिए प्रदेश स्तर पर धरना-प्रदर्शन करता आ रहा है, लेकिन सरकार कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. जिससे यही लगता है कि प्रदेश सरकार को प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के हित का कोई ख्याल ही नहीं है.