कुल्लू:देश के सबसे ऊंचे सड़क मार्ग दिल्ली लेह में अब एचआरटीसी की बस भी दौड़ना शुरू हो गई (delhi leh bus service started) है. यह बस रविवार को केलांग से दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है. ऐसे में अब पर्यटक इस सड़क मार्ग का भी रोमांच ले सकेंगे. निगम के द्वारा यह बस सेवा शुरू कर दी गई है और सर्दियों के दौरान बर्फ पड़ने पर ही इस बस सेवा को बंद किया जाएगा.
केलांग उपमंडल अधिकारी प्रिया नागटा ने रविवार तड़के सुबह पांच बजे दिल्ली लेह बस सेवा (delhi leh bus) को हरी झंडी दिखाकर लेह के लिए रवाना किया. पहले दिन 17 यात्रियों ने बस का सफर शुरू (17 passengers traveled first day) किया. यह बस सेवा आठ महीने बाद बहाल हुई है. पिछले साल एक जुलाई को बस सेवा बहाल हुई थी और 15 सितंबर को स्थगित कर दी गई थी. इस साल यह लगभग डेढ़ माह पहले ही बहाल हो गई है.