हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

4 महीने बाद शुरू होगी दिल्ली-भुंतर हवाई सेवा, 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान - दिल्ली-भुंतर हवाई सेवा

भुंतर एयरपोर्ट अथॉरिटी को सेवा शुरू करने को लेकर शेड्यूल जारी हो गया है. सोमवार, गुरुवार और शनिवार को होने वाली उड़ानों के लिए सवारियों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी.

Delhi - Bhuntar air service will start after four months
फोटो.

By

Published : Jul 11, 2020, 2:58 PM IST

कुल्लूः हिमाचल में पर्यटन गतिविधियां खुलने के बाद अब हवाई सेवाएं भी शुरू होने जा रही हैं. कोरोना महामारी के बीच चार माह बाद 16 जुलाई से सप्ताह में तीन दिन दिल्ली-भुंतर के बीच एयर इंडिया का 72 सीटर विमान उड़ान भरेगा.

इसको लेकर भुंतर एयरपोर्ट अथॉरिटी को सेवा शुरू करने को लेकर शेड्यूल जारी हो गया है. दिल्ली से भुंतर का किराया करीब 6500 रुपये होगा, जबकि भुंतर से दिल्ली का किराया करीब 14000 रुपये तक रहेगा. सोमवार, गुरुवार और शनिवार को होने वाली उड़ानों के लिए सवारियों को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी.

हवाई सेवाओं का ये रहेगा समय

भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि उड्डयन मंत्रालय और स्वास्थ्य विभाग के जो एहतियातन आदेश हैं, उनके तहत ही उड़ानें होंगी. दिल्ली से सुबह 6:45 बजे उड़ान होगी और सुबह 8:05 बजे एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. यहां से साढ़े आठ बजे दिल्ली के लिए जहाज रवाना होगा. जोकि 9:50 बजे दिल्ली लैंड करेगा. दिल्ली से 50-55 यात्री आ सकेंगे, जबकि भुंतर से मात्र 20 यात्री एक समय में जा सकेंगे.

ये भी पढ़ेंःमानसून से निपटने के लिए PWD तैयार, सिरमौर में भूस्खलन वाले 98 प्वाइंट चिन्हित

ABOUT THE AUTHOR

...view details