कुल्लू: जिला कुल्लू में ब्यास नदी से एक महिला का शव (dead body recovered in kullu) बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार हनुमानि बाग के कुछ युवा जब गौशाला के समीप से गुजर रहे थे तो उसी दौरान ब्यास नदी में उन्होंने एक महिला का शव देखा. युवाओं ने इस बारे में कुल्लू पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला के शव को अपने कब्जे में लिया.