मनालीः पर्यटन नगरी मनाली में शनिवार को नदी से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. जिला के साथ लगते वशिष्ठ बिहाल में हेलीपैड के समीप पुलिस ने ब्यास नदी से एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान कुलवंत उर्फ बीनू पुत्र मान चन्द उम्र 28 साल निवासी वशिष्ठ के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार बिनू की शुक्रवार को शादी होने जा रही थी. लॉकडाउन के चलते घर वाले सूक्ष्म शादी कर रहे थे. लेकिन शादी से कुछ घंटे पहले ही कुलवंत अपने घर से गायब था. जब घंटों बीत जाने के बाद भी कुलवंत वापस नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हो उठे. जिसके बाद परिजनों व गांव वालों ने कुलवंत को ढुंढना शुरू कर दिया, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला.