हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लूः पार्वती नदी में मिला दिल्ली के व्यक्ति का शव - पार्वती नदी में शव मिला

कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की पार्वती नदी में पिछले महीने से लापता चल रहे दिल्ली के व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. डीएसपी कुल्लू प्रियंक गुप्ता ने बताया कि शव की पहचान रविंद्र रावत निवासी दिल्ली के रूप में हुई है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

Kullu dead body found
Kullu dead body found

By

Published : Nov 23, 2020, 3:17 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी की पार्वती नदी में पिछले महीने से लापता चल रहे दिल्ली के व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शव की पहचान रविन्द्र रावत के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव अपने कब्जे में ले लिया है और अगली कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित किया गया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रविंद्र रावत मणिकर्ण घाटी घूमने आया था और 10 अक्टूबर को वह सुमा रोपा के पास से पार्वती नदी में लापता हो गया था. उसके बाद से ही रेस्क्यू टीम और पुलिस की टीम लगातार पार्वती नदी के किनारों में व्यक्ति की तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया था.

वीडियो.

सोमवार सुबह के समय ग्रामीणों ने जरी पुलिस को सूचना दी कि एक शव पार्वती नदी में फंसा हुआ है. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया और शव की पहचान की गई. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया है.

डीएसपी कुल्लू प्रियंक गुप्ता ने बताया कि शव की पहचान रविंद्र रावत निवासी दिल्ली के रूप में हुई है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. गौर रहे कि मृतक की तलाश में रेस्क्यू की टीम भी लगातार पार्वती नदी के किनारे छान रही थी. अब पार्वती नदी से मृतक का शव बरामद कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल सचिवालय में कोरोना का कहर, अधिकारियों व कर्मचारियों को मिला वर्क फ्रॉमहोम

ये भी पढ़ें-सर्दी के मौसम में पारंपरिक भोजन का करें इस्तेमाल, मजबूत करें इम्यूनिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details