कुल्लू: शिरड में महिला का शव बरामद हुआ है. फिलहाल मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. कुल्लू पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामला दर्ज कर आगामी छानबीन जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. शिरड में पलम के बगीचे में एक महिला का शव पड़ा हुआ है, जो काफी बुरी हालत में है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया. शव की हालत काफी खराब है और वह बुरी तरह से गल भी चुका है.