कुल्लू: पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते जोगनी वाटर फॉल में एक अज्ञात युवती का शव मिला है. युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने धारा 302 तहत केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
पत्थरों से सिर कुचल कर युवती की हत्या! जांच में जुटी पुलिस - युवती का शव
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि शव को पहचान के लिए मनाली शवगृह में रखा गया है. इसके साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. जांच के दौरान पाया गया कि युवती का सिर व चेहरे को पत्थर से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया गया है, ताकि युवती की पहचान न हो सके. पुलिस इस मामले को लेकर मनाली के होटलों में भी पूछताछ कर रही है.
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पहचान के लिए मनाली शवगृह में रखा गया है. इसके साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.