हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रायसन में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस - रायसन

रायसन की उझी घाटी में शव मिलने से सनसनी फैल गई. अभी तक मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा.

मृतक का शव

By

Published : Apr 6, 2019, 10:54 AM IST

Updated : Apr 6, 2019, 4:07 PM IST

कुल्लू: जिला की उझी घाटी के रायसन में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों से बिजली के खंभे के समीप व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी.

सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मृतक ने कुल्लवी ऊनी कोट, चैकदार कमीज, जीन्स की पैंट व पैर में काले रंग के जूते पहन रखे थे. मृतक देखने में स्थानीय व्यक्ति लग रहा था. घटनास्थल पर बिजली के खंभे की अर्थ की तारें लगी हुई हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत करंट लगने से हुई होगी. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा होगा. वहीं, एसपी कुल्लू शालिनी ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Apr 6, 2019, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details