कु्ल्लू: जिला की पर्यटन नगरी मनाली में फोटो खिंचवाने के लिए ब्यास नदी में उतरे राजस्थान के 11 साल के बच्चे का शव रायसन कैंपिंग साइट में नदी किनारे से बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.
5 दिन बाद मिला ब्यास नदी में बहे बच्चे का शव, सेल्फी लेने के दौरान नदी में गिरा था - Kullu Hospital
जिला की पर्यटन नगरी मनाली में फोटो खिंचवाने के लिए ब्यास नदी में उतरे राजस्थान के 11 साल के बच्चे का शव रायसन कैंपिंग साइट में नदी किनारे से बरामद किया गया है.
बता दें कि मृतक निशांत 9 जून को अपने परिजनों के साथ ब्यास नदी में फोटो खिंचवाने के लिए उतरा था, इसी बीच अचानक उसका पैर फिसला और वो नदी की जलधारा में बह गया था. हादसे के बाद पुलिस व स्थानीय लोगों ने उसे तलाश करने की काफी कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चला. बच्चे की तलाश में राफ्टिंग से लेकर अन्य रेस्कयू दलों का भी सहयोग लिया गया, लेकिन पानी अधिक होने के कारण शव 5 दिनों के बाद बरामद किया गया.
डीएसपी मनाली शेर सिंह ने बताया कि फोटो खींचते वक्त नदी में बहे बच्चे का शव रायसन में के समीप मिला है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.