हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस ने परिजनों को सौंपा युवक का शव, तीन दिन पहले ब्यास नदी में लगाई थी छलांग

परिजनों के अनुसार युवक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिसकी वजह से उसने ब्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि शव को लेकर परिजन पंजाब रवाना हो गए हैं.

FILE PHOTO

By

Published : Jul 13, 2019, 7:51 PM IST

कुल्लू: जिला के मुख्यालय अखाड़ा बाजार से व्यास नदी में छलांग लगाने वाले युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने शव सौंपने से पहले सभी कानूनी प्रक्रिया को पूर्ण किया और परिजनों के बयान को भी दर्ज किया.

परिजनों के अनुसार युवक पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था, जिसकी वजह से उसने व्यास नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. हालांकि शव को लेकर परिजन पंजाब रवाना हो गए हैं.
एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि ब्यास नदी में छलांग लगाने वाले युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान मंजीत सिंह निवासी सोडी छटा कपूरथला पंजाब के रुप में हुई है.

वीडियो

गौर रहे कि तीन दिन पहले ही युवक ने अखाड़ा बाजार के टापू पुल से ब्यास नदी में छलांग लगाई थी. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने से उसका पता नहीं चल पा रहा था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details