हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

kullu cloud brust चोज नाले के मलबे से मिला शव, 6 जून को बादल फटने से लापता हो गया था रोहित

dead body found in choj nala, कुल्लू में अब एक और युवक का शव चोज नाला के मलबे से बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान कांगड़ा जिले के रोहित चौधरी के रूप में हुई है. मृतक रोहित चौधरी यहां पर कैंपिंग का कारोबार करता था और नाले में बादल फटने के बाद से ही वो लापता चल रहा था.

dead body found in choj nala
एसपी ऑफिस कुल्लू.

By

Published : Aug 25, 2022, 6:13 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में करीब 2 माह पहले चोज नाले में बादल फटने के चलते 4 लोग बह गए थे. जिनमें से सुंदरनगर के रहने वाले युवक का शव पहले ही बरामद कर लिया गया था. वहीं, अब एक और युवक का शव चोज नाला के मलबे से बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान कांगड़ा जिले के रोहित चौधरी के रूप में हुई है.

जिला कुल्लू (kullu cloud brust) की मणिकर्ण घाटी के (choj nala kullu) चोज नाला में 6 जून को बाढ़ आ गई थी. जिसमें 4 लोग लापता हो गए थे. वहीं, तीन मकान एक गेस्ट हाउस भी मलबे में बह गया था. उसके बाद से ही लापता लोगों की तलाश की जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति का हाथ मलबे में दिखाई दे रहा है. यहां पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने खुदाई का काम शुरू किया. कई घंटों की खुदाई के बाद शव को मलबे से बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया.

गौर रहे कि चोज नाला में आई बाढ़ के चलते (dead body found in choj nala) यहां पर गांव की ओर जाने वाला पुल भी इसकी चपेट में आ गया था. वहीं, कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई थी. मृतक रोहित चौधरी यहां पर कैंपिंग का कारोबार करता था और नाले में बादल फटने के बाद से ही वो लापता चल रहा था.

एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि मृतक रोहित चौधरी (ETV BHARAT HIMACHAL) के परिजनों को इस बारे सूचित कर दिया गया है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस नाले में आई बाढ़ के मलबे में दो अन्य लोग अभी भी लापता चल रहे हैं और पुलिस व प्रशासन की टीम उनकी तलाश में भी जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें-Landslide in manali मनाली के रांगड़ी में हुआ भूस्खलन, दुकान पर गिरी चट्टान

ये भी पढे़ं- आनंद शर्मा ने शिमला में की बैठक, कहा हिमाचल में कांग्रेस एकजुटता से लड़ेगी चुनाव, कांग्रेस के दिल में है G 23

ABOUT THE AUTHOR

...view details