कुल्लू:जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में करीब 2 माह पहले चोज नाले में बादल फटने के चलते 4 लोग बह गए थे. जिनमें से सुंदरनगर के रहने वाले युवक का शव पहले ही बरामद कर लिया गया था. वहीं, अब एक और युवक का शव चोज नाला के मलबे से बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान कांगड़ा जिले के रोहित चौधरी के रूप में हुई है.
जिला कुल्लू (kullu cloud brust) की मणिकर्ण घाटी के (choj nala kullu) चोज नाला में 6 जून को बाढ़ आ गई थी. जिसमें 4 लोग लापता हो गए थे. वहीं, तीन मकान एक गेस्ट हाउस भी मलबे में बह गया था. उसके बाद से ही लापता लोगों की तलाश की जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति का हाथ मलबे में दिखाई दे रहा है. यहां पर पुलिस व प्रशासन की टीम ने खुदाई का काम शुरू किया. कई घंटों की खुदाई के बाद शव को मलबे से बाहर निकाला गया और उसे पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया गया.
गौर रहे कि चोज नाला में आई बाढ़ के चलते (dead body found in choj nala) यहां पर गांव की ओर जाने वाला पुल भी इसकी चपेट में आ गया था. वहीं, कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई थी. मृतक रोहित चौधरी यहां पर कैंपिंग का कारोबार करता था और नाले में बादल फटने के बाद से ही वो लापता चल रहा था.