कुल्लू: भुट्टिको देश में एक प्रतिष्ठित ब्राण्ड के तौर पर स्थापित हो चुका है और अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसकी मांग हो रही है. ये बात उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने बुधवार को शमशी स्थित भुट्टिको के सभागार में भुट्टिको वीवर्ज के संस्थापक स्व. ठाकुर वेद राम की जंयती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह में कही.
डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र में भुट्टिको एक मिसाल बनकर उभरा है, जहां हजारों लोग इससे जुड़े हैं और अपने परिवारों का भरण-पोषण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सराहनीय है कि भुट्टिको ने गुणवत्ता को लेकर कभी समझौता नहीं किया है, जिससे उपभोक्ता को सोचने की आवश्यकता नहीं कि उत्पाद अव्वल नहीं है.
उपायुक्त ने कहा कि भुट्टिको में बनने वाली शॉल और टोपी ने ना केवल डिजाइन और गुणवत्ता को लेकर अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाई है, बल्कि इनका सीधा संबंध हमारी संस्कृति से जुड़ चुका है. उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने में टोपी, शॉल उपलब्ध हो जाती है और उपयोग करने पर कोई भी कह देता है कि ये कुल्लवी टोपी है जो हमारे लिए गौरव की बात है.