कुल्लूःमनाली में प्रधानमंत्री के जिला प्रवास को लेकर की जा रही तैयारियों के संबंध में उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने जिला के अधिकारियों को आदेश दिए कि बिना अनुमति के कोई भी अधिकारी स्टेशन न छोड़े. ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में कुछ अधिकारियों की नदारद होने पर उपायुक्त ने कड़े तेवर अपनाते हुए कहा कि सभी को सौंपी गई जिम्मेवारी का ईमानदारी के साथ निर्वहन करना चाहिए. डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला के लिए यह गौरव की बात है कि देश के प्रधानमंत्री यहां आ रहे हैं. अत्याधुनिक व सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग को जनता को समर्पित कर रहे हैं.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को प्रधानमंत्री की मेजबानी करने का सुनहरा मौका मिला है. इस बात को ध्यान में रखकर सभी विशिष्टजनों का जिला का प्रवास आरामदायी व सुविधाजनक सुनिश्चित बनाने के लिए काम करना चाहिए.