कुल्लूः जिला कुल्लू में अब तक कोरोना वायरस के 24 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें आठ लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके हैं. जिला में कोरोना के 16 एक्टिव केस हैं. इन मामलों को लेकर डीसी कुल्लू ने ग्राम पंचायत प्रीणी, शवीन, वशिष्ठ, जगतसुख और बाशिंग पंचायतों के कुछ वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है ताकि इस महामारी के फैलाव को रोका जा सके.
डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा की ओर से इस बारे में आदेश जारी कर दिए गए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं. आदेशों के अनुसार मनाली उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत प्रीणी के वार्ड नंबर 2 से 7 वार्ड, ग्राम पंचायत शलीन का वार्ड 6, ग्राम पंचायत वशिष्ठ का वार्ड 10 और ग्राम पंचायत जगतसुख के वार्ड-2 को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसी तरह इन पंचायतों के बचे हुए अन्य क्षेत्रों को बफर जोन बनाया गया है.
इसके अलावा पंचायत बाशिंग के तहत वार्ड नं. 2 को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. वहीं, इसी पंचायत के वार्ड नंबर 1 और 4 को बफर जोन बनाया गया है. डीसी कुल्लू की ओर से जारी आदेशों के अनुसार इन पंचायतों को पूरी तरह सील किया गया है.