कुल्लूःअटल टनल रोहतांग खुलने के बाद अभी तक लाहौल में पर्यटकों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मौसम खराब होने और भारी बर्फबारी से सैलानियों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं. ऐसे में घाटी की कठिन भौगोलिक परिस्थितियां और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए प्रशासन ने सैलानियों की सुविधा के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
डीसी लाहौल स्पीति पंकज राय ने कहा कि घाटी में तापमान बहुत कम हो गया है. आने वाले समय में भी स्थिति सुधरने वाली नहीं है. सुबह और शाम के समय सड़क पर बर्फ जम रही है. ऐसे में सड़कों पर वाहन चलाना खतरनाक और जोखिम भरा है. दुर्घटना से बचने के लिए वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाना जरूरी है.
इस समय सारिणी का करना होगा पालन
पर्यटक वाहनों को घाटी में अब सुबह 10 से 11 बजे और दोपहर 12 से तीन बजे के बीच ही प्रवेश करने की अनुमति दी गई है. सुबह 11 से 12 बजे एक घंटे के लिए अटल टनल रोहतांग रखरखाव के लिए बंद रखी जाएगी. सुबह 11 से 12 और 12 से तीन बजे के बीच टनल पार कर नॉर्थ पोर्टल पहुंचे. पर्यटकों को हर हाल में शाम चार बजे तक नॉर्थ पोर्टल को छोड़ना होगा.