कुल्लूः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला कुल्लू के तहत आने वाली पंचायत बाशिंग के कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित किया है. इस लेकर डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने आदेश जारी किए हैं.
डीसी की ओर से जारी आदेशों के अनुसार कुल्लू मनाली एनएच-3 के दाहिनें तरफ बाशिंग पंचायत के वार्ड-2 में मैसर्ज कुल्लू हैंडलूम से लेकर मैसर्ज सूर्या शॉल्ज तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. वहीं, इस पंचायत के वार्ड-2 के अन्य क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है. एसडीएम कुल्लू की सिफारिश के बाद डीसी कुल्लू ने ये आदेश जारी किए हैं. इन आदेशों के बाद ये क्षेत्र पूरी तरह सील रहेंगे.
बता दें कि इससे पहले 25 जुलाई को डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने इस बारे में ग्राम पंचायत बाशिंग के पूरा वार्ड-2 कंटेनमेंट जोन और वार्ड-3 बफर जोन घोषित किया था. इसके बाद इन क्षेत्रों में सरकार ने कोविड-19 के मामलों की जांच के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग मुहिम चलाई, लेकिन संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया है.