हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: कुल्लू में 768 लोगों के लिए सैंपल, 60 की रिपोर्ट का अभी इंतजार

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने बताया कि जिला से अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 768 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 707 सैंपल नेगेटिव आएं हैं जबकि बुधवार को एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 60 सैंपलों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है.

dc kullu on corona virus
dc kullu on corona virus

By

Published : May 21, 2020, 9:19 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू में बाहरी क्षेत्रों से अभी तक कुल 5,548 लोग आएं हैं और सभी को क्वारंटाइन किया गया. अभी तक 4,378 लोगों ने क्वारंटाइन के समय को पूरा कर लिया है जबकि 1170 व्यक्ति अभी भी क्वारंटाइन हैं. ये जानकारी डीसी कुल्लू जिला डॉ. ऋचा वर्मा ने दी है.

उन्होंने बताया कि जिला से अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 768 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 707 सैंपल नेगेटिव आएं हैं जबकि बुधवार को एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 60 सैंपलों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है.

डीसी कुल्लू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं कि बाहरी प्रदेशों विशेषकर रेड जोन से आने वाले हर व्यक्ति का सैंपल लिया जाए. इसके अतिरिक्त लक्षण वाले व्यक्ति का सैंपल भी तुरंत से लिया जाना चाहिए ताकि संक्रमण की चेन न बन पाए.

डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि अब दुकानों को खुला रखने की समयावधि को बढ़ाकर आठ घंटे कर दिया गया है और जिला के अंदर वाहनों के प्रयोग के लिए अनुमति की जरूरत भी नहीं है, जिस कारण शहरों व उप-नगरों में लोगों और वाहनों की अधिक आवाजाही हो रही है.

उन्होंने जिला के लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना किसी ठोस कारण के अपने घरों से न निकलें, समाजिक दूरी और फेस कवर करें. उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की रियायतें प्रदान करने का अर्थ यह विल्कुल भी नहीं कि बाजारों में अथवा गलियों में अनावश्यक भीड़ की जाए. ऐसा करना सभी के लिए असुरक्षित है.

ये भी पढ़ें-पूर्व PM राजीव गांधी की पुण्यतिथि, CM जयराम और विपक्ष ने दी श्रद्धांजलि

ये भी पढ़ें-सेनिटाइजर खरीद घोटाला, ऑडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य निदेशक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details