कुल्लूः जिला कुल्लू में बाहरी क्षेत्रों से अभी तक कुल 5,548 लोग आएं हैं और सभी को क्वारंटाइन किया गया. अभी तक 4,378 लोगों ने क्वारंटाइन के समय को पूरा कर लिया है जबकि 1170 व्यक्ति अभी भी क्वारंटाइन हैं. ये जानकारी डीसी कुल्लू जिला डॉ. ऋचा वर्मा ने दी है.
उन्होंने बताया कि जिला से अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 768 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 707 सैंपल नेगेटिव आएं हैं जबकि बुधवार को एक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. 60 सैंपलों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है.
डीसी कुल्लू ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी किए गए हैं कि बाहरी प्रदेशों विशेषकर रेड जोन से आने वाले हर व्यक्ति का सैंपल लिया जाए. इसके अतिरिक्त लक्षण वाले व्यक्ति का सैंपल भी तुरंत से लिया जाना चाहिए ताकि संक्रमण की चेन न बन पाए.