कुल्लू: जिला मुख्यालय के साथ लगते बिजली महादेव रोपवे निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है. रोपवे का निर्माण करने वाली कंपनी अब रोपवे एलाइनमेंट का सर्वे करने जा रही है. जिसके लिए डीसी कुल्लू द्वारा एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.
बिजली महादेव रोपवे निर्माण की प्रक्रिया तेज, DC कुल्लू ने समीक्षा बैठक में दिए ये निर्देश - समीक्षा बैठक
डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि कंपनी जल्द ही एलाइनमेंट का सर्वे करने जा रही है और इसकी अन्य प्रक्रियाओं को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. रोपवे के बनने से पर्यटकों को भी काफी सुविधा होगी और बिजली महादेव के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.
बिजली महादेव रोपवे का निर्माण और एलाइनमेंट का सर्वे उषा बैंक कंपनी द्वारा किया जाएगा. पहले जिस दिशा में रोपवे का निर्माण किया जाना था, वहां जमीन विवाद होने से कंपनी फिर से रोपवे की सर्वेक्षण करेगी. वहीं रोहतांग और बिजली महादेव रोपवे की अन्य प्रक्रिया को भी वन विभाग की क्लीयरेंस के लिए भेजा गया है.
डीसी कुल्लू यूनुस ने बताया कि कंपनी जल्द ही एलाइनमेंट का सर्वे करने जा रही हैं और इसकी अन्य प्रक्रियाओं को भी तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. रोपवे के बनने से पर्यटकों को भी काफी सुविधा होगी और बिजली महादेव के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.