कुल्लूःजिला के चार नगर निकायों में रविवार को मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. वहीं, सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. डीसी कुल्लू ने कुल्लू नगर परिषद के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया.
11 वार्डों में 15 मतदान केंद्र स्थापित
जिला कुल्लू की नगर परिषद के 11 वार्डों में 15 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. जहां पोलिंग पार्टियों की ओर से सुबह से ही मतदान की प्रक्रिया को पूरा करवाया जा रहा है.
डीसी ने नगर निकायों का किया निरीक्षण
इस दौरान डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कुल्लू नगर परिषद के सभी नगर निकायों का निरीक्षण किया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को भी जांचा. वहीं, उन्होंने पोलिंग पार्टी में तैनात कर्मचारियों को भी निर्देश जारी किए. इस दौरान सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर दिखी और शांतिपूर्ण तरीके से लोग मतदान करते हुए नजर आए.
पुलिस का कड़ा पहरा
जिला निर्वाचन अधिकारी (शहरी निकाय) डॉ. ऋचा वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला में शहरी स्थानीय निकायों के लिए रविवार को मतदान किया जा रहा है. मतदान 10 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. मतदान सम्पन्न होने के बाद मतगणना इसी दिन होगी. मतगणना के लिए प्रत्येक शहरी स्थानीय निकाय के लिए एक-एक विशेष मतगणना केन्द्र की स्थापना की गई है. जहां पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा.
शाम को ही परिणाम घोषित
गौर रहे कि रविवार को जिला के चार शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव हो रहे है. इनमें जिला परिषद कुल्लू, जिला परिषद मनाली, नगर पंचायत भुंतर व नगर पंचायत बंजार शामिल हैं. शाम के समय ही परिणाम भी घोषित किया जाएगा.