हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में नदी उत्सव की तैयारी जोरों पर, महाआरती में शिक्षा मंत्री होंगे शामिल

कुल्लू में जिला स्तरीय नदी उत्सव का आयोजन (river festival in kullu) किया जाएगा. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (dc kullu on river festival) ने बताया कि कार्यक्रम नेचर पार्क में सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. नदी उत्सव (river festival in kullu) को बड़े पैमाने पर बनाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है तथा इस कमेटी में इतिहासकार डॉ. सूरत ठाकुर व पुजारी संघ के अध्यक्ष को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.

dc kullu ashutosh garg on river festival
नदी उत्सव पर डीसी कुल्लू

By

Published : Dec 20, 2021, 2:07 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत नेचर पार्क माहौल में जिला स्तरीय नदी उत्सव का आयोजन (river festival in kullu) किया जाएगा. 21 दिसंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में शाम के समय हजारों दीपों की जगमगाहट के बीच महाआरती का आयोजन भी किया जाएगा. इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर विशेष (education minister govind thakur) रुप से उपस्थित रहेंगे. तैयारियों को लेकर जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को डीसी ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (dc kullu on river festival) ने बताया कि कार्यक्रम नेचर पार्क में सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. नदी उत्सव (river festival in kullu) को बड़े पैमाने पर बनाने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है तथा इस कमेटी में इतिहासकार डॉ. सूरत ठाकुर व पुजारी संघ के अध्यक्ष को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. इस दौरान स्कूली बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा और शिक्षा विभाग के द्वारा इसकी व्यवस्था की गई है. ब्यास नदी में सफाई अभियान को लेकर वालंटियर व स्थानीय लोग भाग लेंगे.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (dc kullu on river festival) ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में 'मेरी ब्यास जीवन की आस' थीम पर आधारित नदी उत्सव की शुरुआत के साथ ही आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के नेतृत्व में योगाभ्यास भी करवाया जाएगा. शाम के समय नदी के किनारे हजारों दीपक भी प्रज्वलित किए जाएंगे और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की उपस्थिति में ब्यास नदी की महाआरती भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: CM JAIRAM DELHI TOUR: सीएम जयराम ने पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details