कुल्लू: उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने (DC Kullu Ashutosh Garg) जिला में सरकारी परियोजनाओं के तहत चल रहे सभी (Governmenet construction work kullu) निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा करेने के निर्देश दिए है. आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों में अनेकों सड़क, पुल, पेयजल, सिंचाई और बिजली परियोजनाओं के निर्माण के लिए सरकार द्वारा धनराशि स्वीकृत की गई है. अनेक परियोजनाओं के कार्य काफी प्रगति पर हैं, जबकि कुछ परियोजनाओं में धीमी गति के साथ कार्य चला है.
उन्होंने यह बातें सोमवार को लोक निर्माण, जल शक्ति, विद्युत, वन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला में निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते वक्त कही. उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र (Manali Constituency Assembly) के अंतर्गत बड़ाग्रां में पर्यटन विभाग (Badagran kullu Himachal) की बड़ी परियोजना आर्ट एण्ड क्राफ्ट सेंटर बनकर तैयार हो चुका है और इसके संचालन की प्रक्रिया को पूरा किया जा रहा है. वहीं, बिजली महादेव रज्जू मार्ग के निर्माण के लिए सम्पर्क सड़क व पार्किंग के कार्य की औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं.
उन्होंने कहा कि भूतनाथ पुल की स्थिरता संबंधी रिपोर्ट दुबई से अगले 15 दिनों में प्राप्त हो जाएगी और दो माह में इसका कार्य पूरा होने की संभावना है. मनाली के रामबाग में इंडोर स्टेडियम की एफआरए हो चुकी है. मनाली की मल निकासी योजना के पाईप विछाने का कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा. आशुतोष गर्ग को अंभियंताओं ने अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप बंजार के पलाच-धमेवली में हैलीपेड के (Palach-Dhamevali Helipad) लिए सम्पर्क सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है और दिसम्बर अंत तक कच्चे हैलीपड का निर्माण कार्य कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक संघ की सरकार को चेतावनी, मांगें नहीं मानी तो होगा विधानसभा का घेराव