कुल्लू:देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं, बुधवार रात को छोटी दिवाली के अवसर पर भी कुल्लू में मिट्टी के दीये जलाए गए. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जिलावासियों को ग्रीन दिवाली ग्रीन दिवाली का संदेश दिया.
जिला कुल्लू में सामाजिक कार्यों से जुड़ी सामाजिक संस्था री इमेजिन जिंदगी के द्वारा छोटी दिवाली के अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के तहत संस्था के सदस्यों ने 1000 मिट्टी के दीये अस्पताल परिसर में जलाए और कोरोना वॉरियर्स को यह छोटी दीवाली समर्पित की गई. इस कार्यक्रम में डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग व सीएमओ कुल्लू डॉ. सुशील चंद्र शर्मा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए और संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की भी उन्होंने सराहना की.
डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि मिट्टी के दीयों से जहां दिवाली में स्थानीय कारीगरों को आर्थिक लाभ मिलता है. तो वहीं, पर्यावरण संरक्षण के लिहाज से भी यह काफी अहम है. डीसी आशुतोष गर्ग ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में जिस तरह से कोरोना वॉरियर्स ने आम जनता की सेवा की है, वह सराहनीय है. ऐसे में लोग इस तरह के कार्यक्रमों से कोरोना वॉरियर्स का हौसला भी बढ़ा रहे हैं.
डीसी आशुतोष गर्ग ने जिला कुल्लू के लोगों से भी आग्रह किया कि वे दिवाली का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं और दूसरों को भी क्लीन दिवाली ग्रीन दिवाली का संदेश दें. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज के बारे में भी लोगों में जागरूकता बनाएं, ताकि जिला कुल्लू को जल्द से जल्द कोरोना से मुक्त किया जा सके.
ये भी पढ़ें: दीपावली के पावन पर्व पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की दी शुभकामनाएं