हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर स्नेहा ने रोशन किया जिले और प्रदेश का नाम: उपायुक्त किन्नौर - Kinnaur Sneha Wins Gold Medal

उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने स्नेहा को दुबई में आयोजित एशियन यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 66 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि स्नेहा के स्वर्ण पदक जीतने से जिले के लोगों में खुशी की लहर है और उनकी इस उपलब्धि से जिले सहित प्रदेश व देश के खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी.

DC Kinnaur congratulates Sneha on winning gold in Asian Youth and Junior Boxing Competition held in Dubai
फोटो.

By

Published : Aug 31, 2021, 5:57 PM IST

किन्नौर: उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने स्नेहा को दुबई में आयोजित एशियन यूथ एंड जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 66 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्नेहा की इस उपलब्धि से न केवल किन्नौर जिला का नाम रोशन हुआ है, बल्कि प्रदेश व देश का नाम भी रोशन हुआ है.

उन्होंने कहा कि सांगला गांव की रहने वाली स्नेहा ने हाल ही में जुलाई माह में हरियाणा के सोनीपत में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भी 66 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था. यही नहीं स्नेहा ने वर्ष 2020 में असम में आयोजित खेलो इंडिया खेलो में भी स्वर्ण पदक जीता था. इससे पूर्व उन्होंने 2019 में स्पेन में आयोजित जूनियर वूमेन बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया था.

स्नेहा ने 2019 में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल किया था, जबकि वर्ष 2019 में ही आयोजित खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था. वर्ष 2018 में भी कुमारी स्नेहा ने ओपन राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया था.

वीडियो.

उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि स्नेहा के स्वर्ण पदक जीतने से जिले के लोगों में खुशी की लहर है और उनकी इस उपलब्धि से जिले सहित प्रदेश व देश के खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि स्नेहा भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषकर एशियन गेम्स व ओलम्पिक में बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में प्रदेश और देश का नाम रोशन करेगी.

ये भी पढ़ें-सावधान! बुधवार से बदल जाएंगे ये नियम, जानें आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details