कुल्लूःजिला के विभिन्न स्कूलों के 6 अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उपायुक्त डॉ.ऋचा वर्मा ने डीसी कार्यालय में सम्मानित किया. इस दौरान ऋचा वर्मा ने कहा कि अध्यापक लोकतंत्र की रीढ़ हैं. इसके अलावा लोकतंत्र में निर्वाचन कार्य को बेहतर ढंग से सम्पन्न करवाने में अध्यापकों भूमिका महत्वपूर्ण रहती है. उन्होंने सभी अध्यापकों की सराहना की. साथ ही सम्मान प्राप्त करने के लिए उन्हें बधाई दी.
कुल्लू में DC ने अध्यापकों को किया सम्मानित, बोलेः अध्यापक लोकतंत्र की रीढ़ - उपायुक्त डॉ.ऋचा वर्मा
कुल्लू में 6 अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उपायुक्त डॉ.ऋचा वर्मा ने डीसी कार्यालय में सम्मानित किया. इस दौरान ऋचा वर्मा ने कहा कि अध्यापक लोकतंत्र की रीढ़ हैं.
उन्होंने कहा कि अध्यापकों के बिना लोकतंत्र में निर्वाचन कार्य के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. डीसी ने कहा कि अध्यापक दिवस पर हर वर्ष अध्यापकों को अध्यापन क्षेत्र में उनके किए गए उत्कृष्ट कामों के लिए सम्मानित किया जाता है, लेकिन इस बार निर्वाचन विभाग की ओर से अध्यापकों को मतदान अधिकारी और पीठासीन अधिकारी के रूप में बेहतर ढंग से ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है.
बता दें कि सम्मानित किए गए अध्यापकों में मतदान अधिकारी के रूप में रावमापा गड़सा से जियोग्राफी लेक्चरर युधिष्ठिर, रायसन से लेक्चरर सतपाल, खराहल से अंग्रेजी लेक्चरर मनीराम और राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला खरगा से सीएचटी जिया लाल, भुंतर से सीएचटी खेम चंद नेगी, तथा राजकीय केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला जरी से सीएचटी भाग्य राम पीठासीन अधिकारी के रूप में शामिल रहे.