हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहतांग टनल होकर बस सेवा शुरू, बस में सीट न मिलने के चलते वापस लौटीं 50 सवारियां - रोहतांग दर्रा चार दिनों से बंद

सरकार ने बीआरओ से मिली हरी झंडी के बाद लाहौल के लोगों की सुविधा के लिए टनल होकर बस सेवा शुरू की है. रविवार को बस में सीट न मिलने से करीब 50 सवारियों को सोलंगनाला बैरियर से निराश होकर लौटना पड़ा है.

Daily hrtc bus service through rohtang tunnel

By

Published : Nov 18, 2019, 11:28 AM IST

Updated : Nov 18, 2019, 11:58 AM IST

कुल्लू: रोहतांग दर्रा बंद होने पर प्रदेश सरकार ने रोहतांग टनल होकर बस सेवा शुरू कर दी है. लोगों को रोजाना बस सेवा शुरू करने से राहत मिली है लेकिन एचआरटीसी की अव्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है.

बता दें कि रविवार को भी बस में सीट न मिलने से करीब 50 सवारियों को सोलंगनाला बैरियर से निराश होकर लौटना पड़ा है. ऐसे में लोगों में एचआरटीसी के प्रति भारी रोष है. हालांकि बीआरओ के जवानों की ओर से टनल होकर जाने वाले लोगों की मदद की जा रही है. इसके लिए लाहौल के लोगों ने बीआरओ का आभार भी व्यक्त किया है. बता दें कि 16 नवंबर से प्रदेश सरकार ने बीआरओ से मिली हरी झंडी के बाद लाहौल के लोगों की सुविधा के लिए टनल होकर बस सेवा शुरू की है.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि रोहतांग दर्रा चार दिनों से बंद चल रहा है जिसकी वजह से दो ट्रकों समेत करीब आधा दर्जन वाहन फंसे हुए हैं. बताया जा रहा है कि रोहतांग टनल होकर जाने वाली बस मनाली बस अड्डा से चलाई जा रही है. बस में जाने वाली लाहौल की सवारियों का पंजीकरण मनाली से करीब 15 किलोमीटर दूर सोलंगनाला बैरियर में किया जा रहा है.

बता दें कि सुबह 11 बजे बस रोहतांग टनल के साउथ पोर्टल के लिए रवाना हुई तो बस मनाली बस अड्डा से ही सवारियों से भर गई थी. सोलंगनाला बैरियर में 70 लोगों ने अपना पंजीकरण करवा रखा था. सोलंगनाला बैरियर में बस पूरी तरह भरी हुई आई जिसके कारण करीब 50 लोगों को वापस ही लौटना पड़ा. स्थानीय लोगों ने रोहतांग टनल होकर बस सेवा के फैसले का स्वागत किया है. वहीं, निगम की अव्यवस्था के कारण सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Nov 18, 2019, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details