कुल्लू:जिला पुलिस के साइबर सेल ने ऑनलाइन पेमेंट के नाम पर फ्रॉड करने वाले बाहरी राज्यों के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी नकली ऐप के माध्यम से दुकानदारों के खाते में पैसे ट्रांसफर करने का ढोंग करते थे और वह कुल्लू जिले में भी कई दुकानदारों को अपना शिकार बना चुका थे. इतना ही नहीं दोनों ने अब तक 500 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं. ऐसे में कुल्लू पुलिस की टीम ने अब दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने बताया जिला कुल्लू के जरी चौकी के तहत एक दुकान में दोनों अपराधी 30 जून को गए और वहां पर 12 हजार रुपये के कपड़े की खरीदारी की. जब पैसे देने की बारी आई तो दुकानदार को कहा कि हम पेटीएम कर देते हैं. उन्होंने नकली ट्रांजेक्शन दुकानदार के सामने दिखाई और कहा कि आपके खाते में हमने पैसे भेज दिए हैं. इसके बाद तुरंत गाड़ी में बैठकर वहां से मनाली के लिए रवाना हो गए.
दुकानदार ने दर्ज कराई थी शिकायत
जब खाते में पैसे नहीं आए तो दुकानदार को शक हुआ और तीसरे दिन दुकानदार ने पुलिस चौकी जरी में रिपोर्ट करवाई. जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर इस जालसाजी की घटना की सूचना साइबर सेल को दी. साइबर सेल की टीम ने दोनों आरोपितों को मनाली से गिरफ्तार कर जिला मुख्यालय लेकर आई. एसपी ने बताया पूछताछ में दोनों ने कबूल किया किया है कि वह 500 से अधिक लोगों को ठगी का शिकार बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें: देखें वीडियो: मंडी शहर में पर्यटकों और स्थानीय युवाओं के बीच खूनी झड़प