हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राहत! कैंसर के मरीजों का कुल्लू अस्पताल में निशुल्क होगा सीटी स्कैन - कैंसर के मरीज

ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल (Regional Hospitals of Dhalpur) में कैंसर के मरीजों (cancer patients) को सीटी स्कैन के लिए अब ज्यादा परेशानी नहीं होगी. रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं डीसी आशुतोष गर्ग की अध्यक्षता में क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान ये फैसला लिया गया कि कैंसर के मरीजों को अब निशुल्क सीटी स्कैन की सुविधा दी जाएगी.

CT scan of cancer patients
कुल्लू अस्पताल में निशुल्क होगा सीटी स्कैन

By

Published : Nov 9, 2021, 4:24 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल (Regional Hospitals of Dhalpur) में अब कैंसर के मरीजों को सीटी स्कैन (CT scan of cancer patients) की सुविधा मुफ्त में मिलेगी. इसके अलावा बुजुर्ग मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए अस्पताल में हुआ वॉलंटियर तैनात किए जाएंगे. ताकि बुजुर्गों को डॉक्टर के पास इलाज करवाने में परेशानी न उठानी पड़े.


क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू (Regional Hospital Kullu) में रोगी कल्याण समिति की बैठक (patient welfare committee meeting) का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं डीसी आशुतोष गर्ग ने की. बैठक में जहां रोगी कल्याण समिति के कार्यों का ब्यौरा दिया गया तो, वहीं आगामी साल के लिए भी रणनीति तैयार की गई. रोगी कल्याण समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के किसी भी अस्पताल में कैंसर का इलाज करवा रहे मरीजों को कुल्लू अस्पताल में मुफ्त में सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. ताकि मरीजों को आर्थिक परेशानी न हो.

वीडियो.

इसके अलावा बैठक में फैसला लिया गया कि कुल्लू अस्पताल में पर्ची वाले काउंटरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी और बुजुर्गों के लिए एक स्पेशल काउंटर की व्यवस्था की जाएगी. ताकि उन्हें अधिक देर तक लाइनों में खड़ा ना रहना पड़े. वहीं, रोगी कल्याण समिति की बैठक में तय गया कि पर्ची बनवाने की प्रक्रिया को अब ऑनलाइन किया जाएगा. ताकि अस्पताल पहुंचने के साथ ही मरीज अपनी पर्ची बनवा सकें.

डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu Ashutosh Garg) ने बताया कि कई बार अस्पताल में बुजुर्ग मरीज अपने चेकअप के लिए आते हैं और उनके साथ कोई भी परिजन नहीं होता है. ऐसे में बुजुर्गों को परेशानी न हो. इसके लिए वॉलंटियर की सेवा ली जाएगी. इसके लिए भी रोगी कल्याण समिति के बैठक में निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details