कुल्लू: जिला कुल्लू में सीआरपीएफ का एक जवान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिला मुख्यालय के लोरन का रहने वाला 42 वर्षीय जवान 4 जुलाई को श्रीनगर से घर लौटा था और अपने घर पर ही होम क्वारंटीन पर था. कोरोना संक्रमित को इलाज के लिए ढालपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सत्यव्रत वैद्य ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ जवान की दो दिन पहले तबीयत बिगड़ी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग कुल्लू की टीम ने उसका सैंपल लिया. सैंपल को जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जिला कुल्लू से भेजे गए कुल 35 सैंपलों में से एक पॉजिटिव और 34 निगेटिव आए हैं.
पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर किसी तरह की अफवाह न फैलाएं. कोरोना पॉजिटिव सीआरपीएफ जवान होम क्वारंटीन में था और उसके संपर्क में अभी तक कोई नहीं आया है. इसके बावजूद एहतियातन तौर पर इसका पता लगाया जा रहा कि कौन लोग प्राइमरी और कौन सेकेंडरी संपर्क में आए हैं.
उल्लेखनीय है कि कुल्लू जिला में अब कोरोना मामलों की संख्या 8 पहुंच गई है. इनमें 5 लोग स्वस्थ हो गए हैं. वहीं, जिला में अभी 3 एक्टिव केस हैं. कोरोना संक्रमितों का इलाज कुल्लू के कोविड केयर सेंटर में चल रहा है. बता दें कि हिमाचल में अभी तक कोरोना के कुल मामले 1171 पहुंच चुके हैं. प्रदेश में अभी 275 एक्टिव केस हैं. कोरोना से 872 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना महामारी से 9 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें:नाहन विस क्षेत्र को मिली 190 करोड़ रुपये की सड़कों की स्वीकृति, कांग्रेस ने की अनदेखी: डॉ. बिंदल