कुल्लू: जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के जलोड़ी दर्रा व उसके साथ लगते क्षेत्रों में सोमवार दोपहर बाद एक बार फिर से भारी ओलावृष्टि हुई. भारी ओलावृष्टि व बारिश से किसानों व बागवानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है. तो वहीं, तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है.
दोपहर बाद हुई भारी बारिश व ओलावृष्टि से बागवानों के सेब, नाशपाती के फल जमीन पर गिर गए. वहीं खेतों में तैयार मटर, आलू, गोभी की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है. बीते दिनों भी आनी के क्षेत्र में भारी ओलावृष्टि हुई थी. बागवान व किसान उससे हुए नुकसान से अभी उबर ही नहीं पाए थे कि एक बार फिर से भारी ओलावृष्टि ने किसानों की दिक्कतें बढ़ा दी है.