कुल्लू:कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा ऐतिहासिक ढालपुर मैदान (Dhalpur ground in Kullu) में मध्य मार्च से माह के अंत तक मैगा क्राफ्ट मेले (Kullu craft Mela) का आयोजन किया जाएगा. इस मेले को मिनी कार्निवाल की तर्ज पर आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने बुधवार को इस संबंध में बैठक का आयोजन करके मेले को बड़े पैमाने पर मनाने के लिए विभागों की जिम्मेवारियां तय कर दी हैं.
इस संबंध में जानकारी देते हुए आशुतोष गर्ग ने (DC Kullu Ashutosh Garg) बताया कि वस्त्र मंत्रालय द्वारा कुल्लू में क्राफ्ट बाजार लगाने के लिए धनराशि स्वीकृत की है. क्राफ्ट मेला में देशभर के हस्तशिल्प व हथकरघा कारीगरों को आमंत्रित किया जाएगा. फैशन शो के लिए भी वस्त्र मंत्रालय से धनराशि स्वीकृत हुई है. उन्होंने कहा कि लगभग 15 दिनों तक चलने वाले क्राफट मेले में स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प व हथकरघा दस्तकारों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एक उपयुक्त मंच प्रदान किया जाएगा.
स्थानीय व्यंजनों के स्टॉल भी मेले के दौरान लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मेले के बडे़ स्तर पर आयोजन का उद्देश्य जिला में पर्यटन को बढ़ावा देना भी है. आशुतोष गर्ग ने कहा कि फैशन शो में स्थानीय परिधानों को मॉडल प्रदर्शित करेंगे. इसमें जिसमें हस्त कला क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न राज्यों की नेशनल स्तर की विजेता संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा. ढालपुर मैदान में विभिन्न राज्यों के क्राफ्ट प्रदर्शित करते हुए 100 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे.