कुल्लू:देश भर में बढ़ रहे पेट्रोल डीजल व अन्य चीजों पर बढ़ रही महंगाई को लेकर माकपा उग्र हो गई हैं. वहीं, जिला कुल्लू के मुख्यालय में भी माकपा के द्वारा सरवरी से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली भी निकाली गई. बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने में फेल हुई केंद्र सरकार के प्रति रोष जताया गया. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी महासचिव होतम सौंखला ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस आदि की कीमतें बढ़ाकर आम जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
होतम सौंखला ने कहा कि केंद्र की नवउदारवादी नीतियों के चलते देश की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है. वर्तमान में देश में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर की कीमत पार कर गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने अपना खजाना भरने के लिए पेट्रोल-डीजल महंगा किया है. केंद्र सरकार चंद पूंजीपतियों के फायदों के लिए काम कर रही है. महासचिव होतम सौंखला ने कहा कि यह सरकार महंगाई को कम करने का वादा करके सत्ता में आई थी, लेकिन आज इसकी नीतियों के कारण महंगाई और बढ़ रही है.