कुल्लू: नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ जिला मुख्यालय कुल्लू में गुरुवार को कम्युनिस्ट पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया. मार्क्सवादी नेता होतम सौंखला ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार संविधान के साथ छेड़-छाड़ कर रही है. नागरिकता कानून में संशोधन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ माकपा का प्रदर्शन, केंद्र सरकार को चेतावनी
जिला मुख्यालय कुल्लू में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ गुरुवार को माकपा ने प्रदर्शन किया. माकपा नेता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नागरिकता कानून में संशोधन को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
माकपा का प्रदर्शन
उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार संविधान के साथ अनावश्यक छेड़छाड़ कर कर रही है. देश को धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में 8 जनवरी को विशाल प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:मंडी में CAA के खिलाफ माकपा का हल्ला बोल, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी