हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

CPIM Protest Against Inflation: कुल्लू DC कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन, ये की मांग - सीपीआईएम का प्रदर्शन

रसोई गैस व पेट्रोल -डीजल के दामों में बढोतरी (CPIM Protest Against Inflation) और मजदूरों को मनरेगा में काम नहीं मिलने के विरोध में कुल्लू में सीपीआईएम ने विरोध प्रदर्शन किया.

कुल्लू में सीपीआईएम का प्रदर्शन
कुल्लू में सीपीआईएम का प्रदर्शन

By

Published : Jun 1, 2022, 1:36 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 2:14 PM IST

कुल्लू:लगातार बढ़ रही रसोई गैस व पेट्रोल डीजल के दामों से आम जनता त्रस्त (CPIM Protest Against Inflation) है. वहीं, मजदूरों को भी अब मनरेगा में काम नहीं मिल रहा. इन सब बातों पर केंद्र सरकार को विचार करना होगा. आम जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए महंगाई को भी काबू में लाना होगा. देश भर में बढ़ रही महंगाई के मुद्दे को लेकर कुल्लू में भी सीपीआईएम ने विरोध प्रदर्शन किया.

डीसी कार्यालय के बाहर नारेबाजी:CPIM के कार्यकर्ताओं ने डीसी कुल्लू के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. सीपीआईएम जिला महासचिव होतम सोंखला ने बताया कि देश में मजदूरों की हालत अच्छी नहीं ,क्योंकि केंद्र सरकार ने मनरेगा के बजट में 25% की कटौती कर दी. अगर सरकार सच में मजदूरों की हितैषी है तो वे इस बजट को फिर से बहाल करें ,ताकि मनरेगा जैसी योजना का करोड़ों मजदूरों को लाभ मिल सके.

सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितताएं:इसके अलावा केंद्र सरकार अपने फायदे के लिए पेट्रोल-डीजल के दामों को बढ़ा रही. इस दौरान CPIM नेताओं ने केंद्र सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर दाम कम कर दिए जाते और फिर बढ़ा दिए जाते है. उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को लेकर CPIM लगातार प्रदर्शन कर सरकार को चेता रही है. सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भी अनियमितताएं केंद्र सरकार बरत रही है.

नाहन में भी प्रदर्शन: वहीं, नाहन में भी बढ़ती महंगाई के विरोध में सीपीआईएम जिला सिरमौर कमेटी ने दिल्ली गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने महंगाई का पुतला फूंककर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पेट्रोल-डीजल सहित अन्य वस्तुओं की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर अपना विरोध प्रकट किया गया.

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने कुल्लू को पुहलों को लेकर किया याद, जानें इतिहासकार की जुबानी, पुहलों की कहानी

Last Updated : Jun 1, 2022, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details