हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सीएचसी काजा अस्पताल में होंगे कोविड-19 के टेस्ट, पहले भेजे जाते थे IGMC - काजा अस्पताल में वेंटिलेटर

लाहौल स्पीति कोविड टेस्ट सैंपल की मशीन स्थापित की गई. जिसके बाद अब कोविड-19 के सैंपल आईजीएमसी के लिए नहीं भेजे जाएंगे. इस मशीन के लगने के बाद अब लोगों को अपनी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट सीएचसी काजा अस्पताल में मिलेगी.

Covid test sample machine installed In Kaza
सीएचसी काजा अस्पताल

By

Published : Aug 19, 2020, 3:54 PM IST

कुल्लूःलाहौल स्पीति में मंगलवार को स्थानीय प्रशासन ने कोविड टेस्ट सैंपल की मशीन स्थापित की. इससे पहले जिला से कोविड टेस्ट सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी भेजे जाते थे. मशीन स्थानीय सीएचसी अस्पताल काजा में लगाई गई हैं.

जिला में इस मशीन के लगने के बाद अब लोगों को अपनी कोविड टेस्ट की रिपोर्ट सीएचसी काजा अस्पताल में मिलेगी. अब लोगों को आईजीएमसी से रिपोर्ट आने का इंतजार करना नहीं पड़ेगा. सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा ने कोविड टेस्ट सैंपल मशीन खरीदने के आदेश प्रशासन को दिए थे. इसी के बाद कोविड टेस्ट मशीन खरीदी गई.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि स्पीति क्षेत्र के सभी कोविड टेस्ट सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे जाते थे. बरसात के मौसम में सैंपल को सही से आईजीएमसी पहुंचाना चुनौती भरा काम था. कई बार यातायात मार्ग अवरुद्ध होने के कारण सैंपल पहुंचाने में देरी भी हो जाती थी. वहीं, कभी सैंपल बीच रास्ते में खराब होने का डर बना होता था. ऐसे हालात में दोबारा सैंपल लेना पड़ता था.

इसके बाद करीब साढ़े 14 लाख रुपए की मशीन स्थानीय प्रशासन ने कोविड टेस्ट के लिए खरीदी. इस मशीन को ट्रूनेट क्वांटेटिव माइक्रो पीसीआर कहा जाता है. इस मशीन में एक बार में 4 सैंपलों के टेस्ट किए सकते हैं. इसमें चार कार्टेज लगी हुई होती है.

वहीं, काजा अस्पताल में दो वेंटिलेटर भी स्थापित किए गए हैं. इसमें से एक मीडियम साइज वेंटिलेटर है, जबकि दूसरा पोर्टेबल बेल्ट वेंटिलेटर है. इसे आसानी से एक बेड से दूसरी बेड तक ले जाया जा सकता है. ऐसे में अब ऑक्सीजन की दिक्कत भी अस्पताल में नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से 18वीं मौत, चंबा की 48 वर्षीय महिला ने धर्मशाला में तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details