हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू में बनेगा 200 बेड की क्षमता वाला कोविड-19 केयर सेंटर: उपायुक्त - कुल्लू में 200 बेड वाला कोविंड केयर सेंटर

क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 200 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड सेंटर बनाया जा रहा है. इसे अस्पताल के ही एक भवन में बनाया जाएगा. यहां हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा होगी. शुरूआती दौर में 100 बिस्तर से काम शुरू किया जा रहा है. बाद में इसकी क्षमता 200 बिस्तरों तक बढ़ाई जाएगी.

डॉ. ऋचा वर्मा, कुल्लू डीसी
डॉ. ऋचा वर्मा, कुल्लू डीसी

By

Published : Nov 30, 2020, 9:49 AM IST

कुल्लू: जिला में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कुल्लू में बनाए गए कोविड सेंटर कम पड़ रहे हैं, जिसके चलते कोरोना संक्रमित मरीजों को गंभीर हालत में उपचार के लिए कुल्लू से नेरचौक मेडिकल कॉलेज उपचार के लिए रेफर किया जा रहा है.

कुल्लू में बनाया जाएगा कोविड सेंटर

ऐसे में अब क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में 200 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड सेंटर बनाया जा रहा है. इसे अस्पताल के ही एक भवन में बनाया जाएगा. यहां हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा होगी. शुरूआती दौर में 100 बिस्तर से काम शुरू किया जा रहा है. बाद में इसकी क्षमता 200 बिस्तरों तक बढ़ाई जाएगी. इससे मरीजों को मेडिकल कॉलेज ले जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. एक छत के नीचे रहने वाले डॉक्टर कोरोना मरीजों का उपचार भी कर पाएंगे.

तीन सप्ताह में तैयार करने का लक्ष्य

अगले तीन सप्ताह में प्रशासन ने इसे तैयार करने का लक्ष्य रखा है. इस पर काम भी तेजी से शुरू हो गया है. हालांकि कोविड सेंटर को चारों तरफ से सील किया जाएगा. इसमें आम लोगों की आवाजाही नहीं होगी. इसमें आने और जाने का रास्ता भी आम लोगों के लिए नहीं होंगे. प्रशासनिक ब्लॉक बनने के बाद अस्पताल में काफी एरिया खाली हो जाएगा. स्वास्थ्य विभाग जरूरत के हिसाब से इस जगह का इस्तेमाल कर पाएगा.

शुरूआत 100 बिस्तर से होगी

उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब कोविड सेंटरों की क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ही 200 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड सेंटर तैयार किया जा रहा है. शुरूआत 100 बिस्तर से होगी.



ABOUT THE AUTHOR

...view details