किन्नौर: समूचे जिला किन्नौर में मंडी लोकसभा उपचुनावों का उत्सव शुरू हुआ है. ऐसे में देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने भी आज लोकसभा चुनाव में 18वीं मर्तबा अपने मत का प्रयोग किया है और अब तक सभी चुनावों में 33 मर्तबा अपने मत का प्रयोग किया है.
जिला प्रशासन ने शनिवार को मास्टर श्याम सरन नेगी का पारम्परिक तौर तरीके से भव्य स्वागत किया और उनको मतदान केंद्र तक वाद्य यंत्रों से रेड कार्पेट पर स्वागत कर पहुंचाया गया. जिसके बाद उनका कल्पा के ग्रामीणों ने भी मतदान केंद्र पर उनका भव्य स्वागत किया है. जिसके बाद देश के प्रथम मतदाता मास्टर श्याम सरन नेगी ने अपने मत का प्रयोग किया है.
मीडिया से रूबरू होते हुए मास्टर श्याम सरन नेगी ने कहा कि आज देश ने काफी तरक्की कर ली है. इस सभी तरह के तरक्की में देश के हर मतदाता का सहयोग रहा है, क्योंकि जब देश का मतदाता देश के जनप्रतिनिधियों को चुनता है तभी देश का विकास होता है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने आज तक पंचायती राज, विधानसभा, लोकसभा में लगातार अपने मत का प्रयोग किया है और वे लोकतंत्र के इस दिन को उत्सव की तरह मनाते हैं. कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में भी उन्होंने हर चुनाव में अपने मत का प्रयोग करना नहीं छोड़ा है. ऐसे में उन्होंने युवाओं को लोकतंत्र की मजबूती में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए.
ये भी पढ़ें-देश के प्रथम मतदाता वोट डालने के लिए उत्सुक, बोले: मतदान किसी उत्सव से कम नहीं