कुल्लूःजिला में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामले में होम आइसोलेशन में रह रही एक महिला मरीज को इलाज के लिए कुल्लू अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां पर महिला की मौत हो गई है.
कुल्लू में बीते 3 दिनों के अंदर कोरोना से यह दूसरी मौत हुई. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय महिला मरीज होम आइसोलेशन में थी, लेकिन तबीयत खराब होने पर मरीज को कोविड अस्पताल कुल्लू में भर्ती किया गया था. जहां उसकी मौत हो गई. मामले की पुष्टि करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र शर्मा ने कहा कि 65 वर्षीय महिला मरीज की कोरोना से मौत हुई है. जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 93 हो गई है. जबकि 5452 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और 4824 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.