कुल्लू:अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध लेह-लद्दाख की वादियों को निहारने हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. कुछ पर्यटक चार पहिया वाहनों से तो कुछ मनाली-लेह सड़क मार्ग से होते हुए मोटरसाइकिल की सवारी का भी मजा लेते हैं. लेकिन इस साल हिमाचल और लेह लद्दाख की बाइक एसोसिएशन की तनातनी के चलते पर्यटक मोटरसाइकिल की सवारी का मजा नहीं ले पा रहे हैं. क्योंकि इस साल फिर से हिमाचल और लेह-लद्दाख के बाइक टूर ऑपरेटरों में तनाव फिर से बढ़ गया है. हिमाचल के मोटरसाइकिल को लेह लद्दाख की सीमा पर रोका जा रहा है.
लेह और मनाली बाइकर्स एसोसिएशन के बीच तनाव: लद्दाख बाइक रेंटल कोऑपरेटिव लिमिटेड ने (Ladakh Bike Rental Co-Operative Limited) जुलाई माह में भी लद्दाख में कुछ बाइक जब्त कर लिए थे, लेकिन प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद छोड़ दिए गए. साथ ही प्रशासन ने इन मोटरसाइकिल को वापस गाड़ियों में भरकर मनाली जाने की सलाह दी. इसके साथ ही मनाली से लद्दाख में बाइकों का प्रवेश रोकने के लिए सरचू सीमा पर नाका भी लगा दिया है. वहीं, इसके बाद अब हिमाचल की ओर से भी मनाली बाइकर्स एसोसिएशन ने सरचू में नाका लगा (Sarchu Border Dispute) दिया है, जिससे विवाद और गहरा हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार लेह और मनाली बाइकर्स एसोसिएशन के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा है.
2018 में भी हुआ था विवाद: बाइक वालों को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्रों में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. इससे पहले साल 2018 में हुए विवाद के कारण बाइक से एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी. फिर इस साल की शुरुआत में इस विवाद को सुलझा लिया गया था. दोनों यूनियनों ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए कि बाइक एक दूसरे के क्षेत्र में प्रवेश कर सकते हैं. लेकिन अब लद्दाख बाइक रेंटल कोऑपरेटिव लिमिटेड का कहना है कि मनाली के बाइकर्स ने एमओयू का उल्लंघन किया है.
पर्यटक हो रहे परेशान:लेह व मनाली एसोसिएशन के बीच 25 फरवरी 2022 को आपस में इकरार हुआ था कि मनाली वालों के मोटर साइकिल लेह तक ही जाएंगे, जबकि लेह के पर्यटन स्थलों में नहीं जाएंगे. इकरार अनुसार लेह वाले मनाली में अपने बाइक किराये पर नहीं देंगे. लेकिन लेह वालों ने मनाली वालों पर आरोप लगया कि वो इकरार को तोड़ रहे हैं. जबकि मनाली वालों का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है और उन पर गलत आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल के अलावा भी बाहरी राज्यों की बाइकों को इन दिनों ले जाने की अनुमति नहीं मिल रही है, जिससे पर्यटक भी खासे परेशान हो रहे हैं.