कुल्लूः उपमण्डल की 9 ग्राम पंचायतों और नगर पंचायत भुंतर के कुछ वार्डों में कोरोना के मामले पॉजिटिव आने के बाद वार्डों को सील करने के आदेश जारी किए गए हैं. उपमंडल अधिकारी कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने यह आदेश जारी किए हैं.
इस दौरान अमित गुलेरिया ने कहा कि ग्राम पंचायत मोहल में वार्ड नम्बर-6 में सार्वजनिक रास्ते और सड़क को छोडकर संपूर्ण क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा जीपी मोहल के वार्ड नम्बर-5, 7 और जीपी जरड़ के वार्ड नम्बर 4 को बफर जोन बनाया गया है.
ग्राम पंचायत हाट के वार्ड नम्बर 5 व 7 में भी कोविड-19 के कुछ मामले सामने आने के बाद वार्ड नम्बर-5 और 7 में सरकारी रास्ते व सड़क को छोडकर कंटेनमेंट जोन और वार्ड नम्बर 4 व 6 को बफर जोन, ग्राम पंचायत बशोना के वार्ड नम्बर 5 में कोरोना के कुछ मामले आने के बाद इस पंचायत के वार्ड नम्बर 5 को कंटेनमेंट जोन व वार्ड नम्बर 3, 4, 6 को बफर जोन घोषित किया गया है. इसके अलावा ग्राम पंचायत भुईन के वार्ड नम्बर 4 को कंटेनमेंट जोन, वार्ड नम्बर 3 को बफर जोन, ग्राम पंचायत नरेश में भी वार्ड नम्बर 7 को भी कंटेनमेंट जोन, वार्ड नम्बर 2 को बफर जोन.