हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

5 साल में भी तैयार नहीं हो सका बंजार अस्पताल का भवन निर्माण कार्य, लोगों को हो रही परेशानी - himachal pradesh news

construction work of banjar hospital, उपमंडल बंजार में अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. 50 बेड की क्षमता वाले इस नए भवन के निर्माण को तीन चरणों में बांटा गया था, लेकिन पांच वर्षों से एक चरण का काम भी अभी पूरा नहीं हुआ है. इस अस्पताल पर 15.58 करोड़ रुपये की राशि खर्च का प्रावधान है.

construction work of banjar hospital
बंजार अस्पताल का भवन निर्माण कार्य

By

Published : Aug 30, 2022, 4:09 PM IST

कुल्लू:जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में 5 सालों में भी अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य पूरा (construction work of banjar hospital) नहीं हो पाया है. जिसके चलते लोगों को इलाज के लिए कुल्लू का रुख करना पड़ता है. हालांकि बीते दिनों कैबिनेट की बैठक में अस्पताल को 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड का दर्जा तो दे दिया गया. लेकिन भवन ना होने के चलते वह बेड कहां लग पाएंगे. ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनावों में स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है.

50 बेड की क्षमता वाले इस नए भवन के निर्माण को तीन चरणों में बांटा गया था, लेकिन पांच वर्षों से एक चरण का काम भी अभी पूरा नहीं हुआ है. इस अस्पताल पर 15.58 करोड़ रुपये की राशि खर्च का प्रावधान है. काम धीमा होने से निर्माण कार्य पूरा होने की अभी कोई संभावना नहीं है. फिलहाल यहां का सिविल अस्पताल कई साल पुराने भवन में चल रहा है. इसकी हालत भी दयनीय बनी हुई है और दीवारों में दरारें आ गई हैं. जर्जर हो चुके पुराने भवन में स्टाफ और मरीजों के बैठने की व्यवस्था तक नहीं है. सुविधाएं न मिलने से लोगों को उपचार के लिए करीब 55 किमी दूर कुल्लू के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

बंजार अस्पताल का भवन निर्माण कार्य

ए-ब्लॉक पूरा करने का का लक्ष्य था मार्च 2022: बंजार सिविल अस्पताल के पांच मंजिला भवन का कार्य पांच साल पहले शुरू हुआ था. इसे तीन ब्लॉक ए, बी व सी में बांटा गया है. इसके ए-ब्लॉक के निर्माण का लक्ष्य मार्च 2022 रखा गया था. बी व सी ब्लॉक का कार्य अक्तूबर माह तक पूरा होना तय हुआ था. इस पांच मंजिला भवन पर करोड़ों की राशि खर्च होनी है. नए भवन में विशेषज्ञों की तैनाती होगी. वर्तमान में 12 बेड वाले अस्पताल में महिला, पुरुष व शिशु के तीन वार्डों में मरीजों का उपचार किया जा रहा है. 2017 को लोक निर्माण विभाग मंडल बंजार ने पांच मंजिला अस्पताल के नए भवन के टेंडर अवॉर्ड किए थे. इसके लिए सरकार ने बजट का प्रावधान किया था.

आनी और बालीचौक से भी आते हैं मरीज: मंडी जिले के बालीचौकी, गाड़ागुशैणी, थाचाधार घाटी समेत आनी क्षेत्रों के मरीज उपचार करवाने के लिए बंजार सिविल अस्पताल आते हैं. सीएचसी बालीचौकी में एक्सरे व अन्य टेस्टों की सुविधा नहीं है. इसके चलते यहां के मरीज बंजार जाना उचित समझते हैं. बंजार अस्पताल ग्रामीणों के लिए नजदीक पड़ता है, लेकिन भवन की सुविधा न मिलने के कारण उन्हें परेशानी होती है.

नए भवन में 100 बिस्तर करने की योजना: बंजार अस्पताल के नए भवन (Banjar Hospital new building) में 100 बिस्तर स्थापित करने की योजना है. इस पर स्थानीय विधायक और स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है. हालांकि इसके तैयार होने के बाद शुरुआती दौर में पहले 50 बिस्तर स्थापित किए जाएंगे. इसके बाद 100 बिस्तर की सुविधा मरीजों को मिल सकती है. बंजार अस्पताल का नया भवन बनने से बंजार विकास खंड की 27 पंचायतों के ग्रामीणों को उपचार के लिए 55 किलोमीटर दूर कुल्लू अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. ग्रामीणों को घर-द्वार के पास ही अच्छी सुविधाएं मिलेंगी. इससे पैसे और समय दोनों की बचत होगी, लेकिन काम की धीमी गति देखकर जनता मायूस है.

क्या कहते हैं विधायक: बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी का कहना है कि अब अस्पताल (banjar hospital kullu) में 50 बेड से बढ़ाकर 100 बेड का प्रावधान किया गया हैं. इसके अलावा जल्द ही यहां अतिरिक्त स्टाफ की भी व्यवस्था की जा रही हैं. बंजार सिविल अस्पताल के लिए पहले आठ करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया. इसके बाद आठ करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट लाया गया है. ए-ब्लॉक जल्द जनता को समर्पित किया जाएगा. इसके बाद चिकित्सकों की संख्या को बढ़ाया जाएगा. 15 करोड़ 58 लाख की लागत से 50 बिस्तर की क्षमता वाले अस्पताल भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. जल्द ही इसके ए-ब्लॉक को विभाग को सौंप दिया जाएगा, जबकि बी और सी ब्लॉक का कार्य अगले साल पूरा होगा.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बरसात से भारी नुकसान, सरकार ने केंद्रीय दल को सौंपा 1981.86 करोड़ रुपये का ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details