कुल्लूः जिला मुख्यालय के साथ लगते ढालपुर मैदान के एक छोर पर बनने वाले इंडोर स्टेडियम का काम अब आगे नहीं बढ़ पाएगा. लोक निर्माण विभाग जिला प्रशासन को एक करोड़ 70 लाख रुपए वापस करेगा. हालांकि, मैदान के एक छोर पर बनने वाले इनडोर स्टेडियम के लिए ठेकेदार को भी काम अवॉर्ड कर दिया गया था.
गौर रहे कि जिला कुल्लु मुख्यालय के साथ लगते ढालपुर मैदान में 3 साल पहले बनने वाले इनडोर स्टेडियम निर्माण के लिए तमाम औपचारिकताएं पूरी कर दी गई थी. ठेकेदार ने मौके पर काम भी शुरू कर दिया था, लेकिन बिजली बोर्ड ने निर्माण रुकवा दिया.
बिजली बोर्ड के अनुसार मैदान में बिजली की तारों के जमीन के नीचे होने के कारण यह निर्माण कार्य रोका गया. हालांकि, इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग, बिजली बोर्ड, खेल विभाग और प्रशासन के बीच मैदान के निर्माण को लेकर पत्राचार चलता रहा. लोक निर्माण विभाग कि ओर से टेंडर भी लगाया गया है, लेकिन अब जिला कुल्लू को मिलने वाला इंडोर स्टेडियम का सपना अधूरा रह गया है.