कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर में बन रहे सबवे की छत का निर्माण कार्य अब पूरा हो गया है. हलांकि अभी इसके किनारे पर पैराफिट लगाए जा रहे हैं, लेकिन नगर परिषद के अनुसार 10 अगस्त से इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी.
बता दें कि जिला मुख्यालय ढालपुर में शीशा माटी चौक से लोअर ढालपुर की ओर जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए सबवे का निर्माण कार्य किया गया है. नगर परिषद द्वारा अमृत योजना के तहत इस सबवे के लिए धनराशि स्वीकृत की गई थी और जून में इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया था. तय समय पर आखिर इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ और अब जल्द ही सबवे से वाहनों को गुजारा जाएगा.
नगर परिषद कुल्लू के पार्षद तरुण विमल ने बताया कि 10 अगस्त से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी और रथ मैदान की हालत को सुधारने का काम भी पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत इस सबवे का निर्माण कार्य किया गया है. वहीं, इस सबवे के बनने से लोअर ढालपुर व सरवरी को जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ती मिलेगी.