कुल्लू:भारत के संविधान निर्माण से लेकर इसे लागू करने में कांग्रेस पार्टी की अहम भूमिका रही है, लेकिन आज भारत के संविधान को आरएसएस व भाजपा से खतरा पैदा हो गया है और संविधान की रक्षा के लिए देश में कांग्रेस मैदान में उतर गई है, ताकि संविधान की रक्षा की जा सके.
जिला कुल्लू के शमशी में कुल्लू कांग्रेस कमेटी (Kullu Congress Committee) के द्वारा आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में पहुंचे कांग्रेस अनुसूचित विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भी भारत जोड़ो अभियान के तहत पैदल यात्रा कर रहे हैं और संविधान की रक्षा के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा व आरएसएस रोजाना संविधान के पन्नों को फाड़ रही है और रोजाना संविधान के नियमों को खत्म किया जा रहा है, लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी और संविधान के तहत जो लोगों के अधिकार हैं. उनकी रक्षा भी कांग्रेस के द्वारा की जाएगी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा कि (Constitution Honor Conference in Kullu) देशभर में संविधान की रक्षा के लिए अनुसूचित विभाग में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया जाएगा और अधिक संख्या में महिलाओं को भी आगे लाया जाएगा. क्योंकि भारत के संविधान में महिलाओं के हित के लिए सबसे ज्यादा अधिकार दिए गए हैं और कांग्रेस ने आज तक महिलाओं के सभी अधिकारों की भी रक्षा की है.
वहीं, शमशी में आयोजित इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस सम्मेलन में कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर भी विशेष रूप से मौजूद रहे. कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस पार्टी लगातार अनुसूचित जाति के लोगों के हितों की रक्षा कर रही है और यहां पर भाजपा की सरकार से भी यह वर्ग बुरी तरह से दुखी हो चुका है. ऐसे में अब दुखी होकर सभी लोगों ने कांग्रेस को समर्थन देने का मन बना लिया है और आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को सत्ता से बाहर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-कल बिलासपुर पहुंचेंगे जेपी नड्डा, पीएम मोदी की रैली की तैयारियों का लेंगे जायजा