हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कुल्लू दंपति मारपीट मामला: कांग्रेस ने SP को ज्ञापन सौंपकर की आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग - Kullu latest news

कुल्लू में दंपति के साथ मारपीट ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

प्रदर्शन
प्रदर्शन

By

Published : Aug 26, 2021, 4:39 PM IST

कुल्लू:दंपति के साथ हुई मारपीट मामले में अब कांग्रेस ने भी पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम दिया कि वह 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार करें नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. छरूडु में बीती रात परस राम और उनकी पत्नी यूम नेगी के साथ हुई मारपीट के मामले में ढालपुर में कांग्रेस कमेटी मनाली के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया.

इस दौरानआरोपियों की गिरफ्तारी की मांग प्रमुखता से रखी गई.वहीं ,एसपी कुल्लू को भी एक ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में पुलिस प्रशासन से आग्रह किया गया है कि सभी आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए. वरना कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे. मारपीट के शिकार परस राम मनाली कांग्रेस कमेटी में पदाधिकारी है. उनकी पत्नी भी पंचायत प्रधान रह चुकी है. वहीं, मारपीट करने का आरोपी खीमी राम भी जिला भाजपा सह मीडिया प्रभारी के पद पर तैनात है.

इस प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मनाली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरि चंद शर्मा का कहना है कि इस तरह से हुई मारपीट से साफ पता चलता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था काफी बिगड़ गई है. दंपति की हालत काफी खराब है और उनका नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है. ऐसे में एसपी कुल्लू को भी ज्ञापन सौंपा गया और मांग रखी गई है कि सभी आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए.

बता दें कि मंगलवार को कुल्लू अदालत परिसर में पैसों के लेन-देन को लेकर जिला कुल्लू भाजपा के सह मीडिया प्रभारी खीमी राम व पूर्व में पंचायत प्रतिनिधि रहे परस राम व उनकी पत्नी यूम नेगी के साथ मारपीट हुई थी. वहीं, बुधवार देर रात मारपीट का मामला सामने आया.

ये भी पढ़ें: कुल्लू मारपीट मामला: नेरचौक मेडिकल कॉलेज पहुंचे गोविंद सिंह ठाकुर, घायलों का जाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details