किन्नौर: केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लॉन्च अग्निपथ योजना (Agnipath Recruitment Scheme) के तहत पूरे देशभर में भर्ती करने का एलान किया गया है. जिसके बाद देशभर में युवाओं द्वारा जमकर इस योजना का विरोध किया जा रहा है. इसी प्रकार जिला किन्नौर में भी कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर विरोध कर रिकांगपिओ बाजार में रोष रैली निकाली गई. जिसमें केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
जिला कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के (Congress Seva Dal Young Brigade Kinnaur) अध्यक्ष प्रशांत नेगी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को देशभर में लागू कर सेना में भर्ती शुरू की गई है. जिसमें युवाओं के रोजगार के साथ खिलवाड़ किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बीते कई सालों से सैकड़ों योजनाएं लाई गई हैं जिसका मैदानी स्तर पर कोई असर नहीं दिख रहा है और इसी प्रकार आज अग्निपथ योजना के तहत सरकार ने सेना में भर्ती की प्रक्रिया निकालकर युवाओं को 4 साल के रोजगार के नाम पर धोखा किया है. जिसके बाद युवाओं को दोबारा बेरोजगार होना पड़ेगा.