कुल्लू:प्रदेश के स्पीति में मतदाताओं से मतदान करने का अधिकार कसम खिला कर छिना जा रहा है. यहां पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता विकास के नाम पर काम तब तक नहीं कराते जब लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करने को लेकर कसम नहीं खाते हैं. स्पीति में कांग्रेस के जन जागरण अभियान के (Congress public awareness campaign )दौरान लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर को ग्रामीणों ने इस बात से अवगत कराया.
रेगुलर तब किया जब कसम खाई:लांगचा, कोमिक गांव के ग्रामीणों ने रवि ठाकुर को बताया कि हालात इतने खराब घाटी में हो गए है कि पीडब्ल्यूडी में जो ग्रामीण लंबे समय से लगे हुए थे उन्हें इस शर्त पर पक्का यानी रेगुलर किया गया कि वह पहले कसम खाए कि अगामी विधान सभा चुनावों में वो भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे.
हक छीना जा रहा:पुटित डोलमा, दोरजे अंगजुक, यांकित डोलमा, टशी छेरिंग ने पूर्व विधायक को बताया कि भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनसे उनका मतदान करने का हक दबाव बनाकर छीन रहे हैं. जबरन कसम खिलाई जा रही है. पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस मामले को वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व चुनाव आयोग के समक्ष उठाएंगे. अगर जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटकाया जाएगा.