हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

स्पीति में लोगों ने की पूर्व विधायक से शिकायत, कहा- कसम खिलाकर छिना जा रहा मतदान का अधिकार - कांग्रेस पूर्व विधायक रवि ठाकुर

प्रदेश के स्पीति में मतदाताओं से मतदान करने का अधिकार कसम खिला कर छिना जा रहा है. यहां पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता विकास के नाम पर काम तब तक नहीं कराते जब लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करने को लेकर कसम नहीं खाते हैं. स्पीति में कांग्रेस के जन जागरण अभियान के (Congress public awareness campaign )दौरान लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर को ग्रामीणों ने इस बात से अवगत कराया.

मतदान का अधिकार
मतदान का अधिकार

By

Published : Jun 7, 2022, 10:07 AM IST

कुल्लू:प्रदेश के स्पीति में मतदाताओं से मतदान करने का अधिकार कसम खिला कर छिना जा रहा है. यहां पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता विकास के नाम पर काम तब तक नहीं कराते जब लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करने को लेकर कसम नहीं खाते हैं. स्पीति में कांग्रेस के जन जागरण अभियान के (Congress public awareness campaign )दौरान लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर को ग्रामीणों ने इस बात से अवगत कराया.

रेगुलर तब किया जब कसम खाई:लांगचा, कोमिक गांव के ग्रामीणों ने रवि ठाकुर को बताया कि हालात इतने खराब घाटी में हो गए है कि पीडब्ल्यूडी में जो ग्रामीण लंबे समय से लगे हुए थे उन्हें इस शर्त पर पक्का यानी रेगुलर किया गया कि वह पहले कसम खाए कि अगामी विधान सभा चुनावों में वो भाजपा के पक्ष में मतदान करेंगे.

वीडियो

हक छीना जा रहा:पुटित डोलमा, दोरजे अंगजुक, यांकित डोलमा, टशी छेरिंग ने पूर्व विधायक को बताया कि भाजपा नेता और कार्यकर्ता उनसे उनका मतदान करने का हक दबाव बनाकर छीन रहे हैं. जबरन कसम खिलाई जा रही है. पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि इस मामले को वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व चुनाव आयोग के समक्ष उठाएंगे. अगर जरूरत पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटकाया जाएगा.

नियमों को रखा जा रहा ताक पर: उन्होंने कहा कि स्पीति में जहां नियमों को ताक पर रख भाजपा के नेता अपने चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए बीना फॉरेस्ट क्लीयरेंस से सड़कों का निर्माण कराकर करोड़ों रुपयों का गोलमाल कर रहे. वहीं ,वह सरकार से इस मामले की जांच की मांग करते है. रवि ठाकुर ने कहा कि लांगचा, कोमिक सहित स्पीति के अधिकतर क्षेत्रों में लोग सुखे की मार झेल रहे ,लेकिन स्थानीय भाजपा विधायक सरकार के समक्ष इस मुद्दे को उठा तक नहीं रहे है.

विधायक ने सिर्फ आश्वासन दिए: उन्होंने कहा कि स्पीति में जहां विकास करवाने में जयराम सरकार पूरी तरह फेल रही .वहीं ,स्थानीय विधायक भी लोगों को आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं दिया. सोमवार को रवि ठाकुर ने जन जागरण अभियान के तहत लांगचा, कोमिक, हिक्किम, क्वांग, क्युलिंग व काजा में लोगों की दिक्कतें सुनी. इस अवसर पर तनपा, दोरजे छोपेल, पूर्व प्रधान छेवांग रिगजिंग, अंगदुई, दारा सिंह, सन्नी, रवि, गौरव , तजिंग तंपा साहित अन्य कार्यकता मौजुद रहे.

ये भी पढ़ें : Rave Party In Jispa: लाहौल के जिस्पा में चल रही थी रेव पार्टी, पुलिस ने मारा छापा, नशीले पदार्थों के साथ 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details