कुल्लू:जिला कुल्लू में कांग्रेस ने रोहतांग टनल में शिलान्यास पट्टिका मामले को लेकर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अगुवाई में यह धरना प्रदर्शन किया गया.
कांग्रेस नेताओं ने रैली और प्रदर्शन के बाद उपायुक्त कुल्लू के माध्यम से प्रदेश सरकार और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि बीजेपी सरकार से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय में हुए विकास कार्यों की शिलान्यास पट्टिकाएं गायब की जा रही हैं और अपनी सरकार की उद्घाटन पट्टिकाएं लगाई जा रही हैं.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि रोहतांग टनल का शिलान्यास सोनिया गांधी ने किया था और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने टनल निर्माण के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया था. यही नहीं कांग्रेस के समय में ही आधी टनल का निर्माण भी हो चुका था लेकिन आज रोहतांग टनल के उद्घाटन के समय सारा श्रेय बीजेपी सरकार को दिया गया.
कुलदीप राठौर ने कहा है कि उन्हें हैरानी तब हुई कि उद्घाटन के समय सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पट्टिका लगाई गई और सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका गायब की गई. इस पट्टिका में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का भी नाम था. उन्होंने कहा कि यदि यह शिलान्यास पट्टिका नहीं लगाई गई तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेवार जयराम सरकार होगी. वहीं, उन्होंने कहा कि कुल्लू के बाद शुक्रवार को लाहौल-स्पीति में भी धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
पढ़ें:शिमला जिले में लगातार बढ़ रहा कोरोना के केस, 78 पहुंची मरने वालों की संख्या