हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

7 दिन में भरे जाएं खाली पड़े डॉक्टरों के पद वरना होगा कुल्लू जाम: सुंदर ठाकुर - हिमाचल में बढ़ती महंगाई

कुल्लू अस्पताल में खाली पड़े डॉक्टरों के पदों को भरने के लिए कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश में बढ़ रही मंहगाई के खिलाफ भी धरना प्रदर्शन (RISING INFLATION IN HIMACHAL) किया और केंद्र और प्रदेश सरकार को घेरा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि कुल्लू अस्पताल में 7 दिनों के अंदर खाली पड़े डॉक्टरों के पदों को न भरा गया तो वे चक्का जाम (CONGRESS PROTEST AGAINST GOVERNMENT IN KULLU) करेंगें.

CONGRESS PROTEST AGAINST GOVERNMENT IN KULLU
कुल्लू में कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Apr 4, 2022, 4:00 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई व पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर धरना प्रदर्शन किया (RISING INFLATION IN HIMACHAL) गया. तो वहीं प्रदेश सरकार को चेतावनी भी दी कि 7 दिनों के भीतर कुल्लू अस्पताल में खाली पड़े डॉक्टरों के पदों को जल्द भरा जाए. 7 दिनों के अंदर पदों को नहीं भरा गया तो कार्यकर्ताओं द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों में चक्का जाम किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रदेश सरकार की होगी.

ढालपुर में देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी के विरुद्ध कांग्रेस पार्टी ने कुल्लू मुख्यालय में जबरस्त धरना प्रदर्शन (CONGRESS PROTEST AGAINST GOVERNMENT IN KULLU) किया. इस अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारेबाजी की गई. सोमवार को सैंकड़ों कार्यकर्ता ढालपुर में इकट्ठा हुए व प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय के बाहर इकट्ठा हो गए. इस अवसर पर कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर कहा कि आज आम जनता महंगाई से त्रस्त है.

कुल्लू में कांग्रेस का प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि रसोई गैस, सिलेंडर 1 हजार के पार पहुंच गए हैं. आटा, दाल, चावल, खाने के तेल की कीमतों ने आम आदमी के रसोई का बजट बिगाड़ दिया (CONGRESS PROTEST IN KULLU) है. स्टील व सीमेंट की कीमतों में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. सीमेंट 500 तो स्टील करीब 9 हजार रुपये तक पहुंच गया है और लाखों बेरोजगार नौकरी की राह देख रहें हैं.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कुल्लू में कार्निवाल में पहुंचे व नाटी करते हैं. उसी दिन कुल्लू अस्पताल से 8 डॉक्टरों के तबादले हुए हैं. उन्होंने कहा सरकार के लिए यह शर्म की बात है. उन्होंने कहा एक सप्ताह के भीतर अगर डॉक्टर वापिस नहीं पहुंचे तो मंत्री व विधायकों को घर से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा और कुल्लू में जगह-जगह चक्का जाम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: बढ़ती महंगाई पर नाहन में कांग्रेस ने निकाली विरोध रैली, इन मुद्दों पर भी घेरी सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details